रिलायंस रिटेल की नई सर्विस... ब्लिंकिट-स्विगी को मिलेगी टक्कर

27 June 2024

By Business Team

ब्लिंकिट ( Blinkit), स्विगी (Swiggy) जैसी कंपनियों की क्विक डिलीवरी सर्विस को कड़ी टक्कर मिलने वाली है और ये रिलायंस रिटेल से मिलने वाली है. 

अब ग्राहकों को Reliance Retail पर ग्रॉसरी (Groceries) ऑर्डर करने पर महज एक घंटे के अंदर ही डिलीवरी मिल जाएगी.

ये पाइलट प्रोजेक्ट JioMart Express लॉन्च होने के बाद शुरू किया गया है. JioMart Express को पिछले साल लॉन्च किया गया था.

रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस रिटेल ने मुंबई और नवी मुंबई में ग्राहकों के लिए इस सर्विस को शुरू कर दिया है.

यहां फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) के तहत रिलायंस रिटेल, ग्रॉसरी (Groceries) की डिलीवरी एक घंटे  के अंदर कर दे रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार इस सुविधा का यूज  जियोमार्ट (JioMart) मोबाइल ऐप में ‘Hyperlocal Delivery ऑप्शन के जरिेए किया जा सकता है. 

रिलायंस रिटेल का लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा स्टोर्स को इस सिस्टम से जोड़ा जाए ताकि डिलीवरी कम से कम समय में की जा सके.

कंपनी की तैयारी आने वाले समय में 1 घंटे से भी कम यानी ग्रोसरी (Groceries) की डिलीवरी 30 से 45 मिनट के अंदर करने की है. 

फिलहाल, रिलायंस रिटेल को सामानों की डिलीवरी करने में 12 घंटे से अधिक का वक्त लग जाता है. कभी-कभी कई मामलों में इसमें 3 दिन तक का समय लगता है. 

जिन इलाकों में जियोमार्ट (JioMart) की संख्या सीमित है, उन जगहों पर किराना स्टोर्स को पार्टनर्स के तौर पर जोड़ने की योजना है.