बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बीते मंगलवार को शादी के बंधन में बंधे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवानी ने राजस्थान के जैसलमेर में एक-दूसरे के साथ सात फेर लिए.
इस जोड़े को एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एक बड़ा तोहफा दिया है.
कियारा और सिद्धार्थ को Reliance Trends फुटवियर का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
रिलायंस रिटेल के वेंचर ट्रेंड्स फुटवियर ने गुरुवार को नवविवाहित बॉलीवुड जोड़ी को ब्रांड एंबेसडर बनाने का ऐलान किया.
बता दें कियारा आडवानी का अंबानी फैमिली के साथ बचपन से ही बेहद गहरा नाता है.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) और कियारा आडवानी दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं.
Kiara Advani की शादी में शरीक होने के लिए ईशा अंबानी भी पति आनंद पीरामल के साथ पहुंची थीं.
ट्रेंड्स का एबेंसडर बनने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, 'मैं भारत में इस ब्रांड के चेहरे के रूप में जुड़कर खुश हूं.'
सिद्धार्थ के मुताबिक, मैंने Trends ब्रांड के जो फुटवियर पहने थे, वे मुझे बहुत पसंद आए.
अंबानी फैमिली के इस तोहफे पर कियारा आडवानी ने कहा कि ट्रेंड्स को पूरे भारत में पसंद किया जाता है.
कियारा के मुताबिक, फैशन और ट्रेंड साथ-साथ चलते हैं. ब्रांड के जूते ऐसे हैं जिन्हें मैं 24 घंटे पहनना पसंद करूंगी.
Trends की ओर से कहा गया कि कियारा और सिद्धार्थ प्रतिभाशाली युवा आइकन हैं, जिनकी बड़ी फॉलोइंग है.