रेनो की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

रेनो इंडिया अपनी 3 गाड़ियों पर लेकर आई है फेस्टिव ऑफर.

हैचबैक कार क्विड पर मिल रहा है 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट.

कंपनी हैचबैक क्विड पर दे रही है 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट.

Renault की ट्राइबर पर भी 50 हजार रुपये तक की छूट मिल सकती है.

7 सीटर ट्राइबर पर 5 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट उपलब्ध है. 

कंपनी काइगर पर भी सितंबर के महीने में भारी डिस्काउंट दे रही है.

काइगर पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.

ट्राइबर, क्विड और काइगर के फेस्टिव लिमिटेड एडिशन लॉन्च हुए हैं.

कंपनी सिर्फ सितंबर महीने के लिए के लिए लाई है ऑफर.