Good News: घट गई महंगाई...आम आदमी को राहत

By: Business Team

2022 के आखिरी महीने में मोदी सरकार के लिए बड़ी अच्छी खबर आई है. 

Credit- mylovefromkorea17/Instagram Credit- Abdel Ghadia

नवंबर में देश की खुदरा महंगाई दर 6% से नीचे 5.88 फीसदी पर आ गई है. 

Credit- mylovefromkorea17/Instagram

ये Retail Inflation दर का 11 महीने का निचला स्तर है.

आम आदमी के साथ ही रिजर्व बैंक के लिए भी ये राहत भरी खबर है.

RBI ने महंगाई दर को 2-6 फीसदी के दायरे में रखने का लक्ष्य तय किया है. 

आखिरकार, RBI के उठाए कड़े कदमों का सकारात्मक असर दिखाई दिया है. 

अक्टूबर 2022 में खुदरा महंगाई 7% से घटकर 6.77 फीसदी पर आई थी.

खाद्य वस्तुओं पर महंगाई घटने से Retail Inflation में कमी आई है. 

महंगाई को काबू में लाने के लिए इस साल पांच बार रेपो रेट बढ़ाया गया है. 

रेपो रेट बढ़ने से सभी तरह के लोन महंगे हुए हैं और लोग ज्यादा EMI भर रहे हैं. 

महंगाई दर 6% से नीचे आने के बाद लोगों की उम्मीद बढ़ी है कि अब रेपो रेट नहीं बढ़ेगा.