कमाई में टॉप पर देश के ये 5 मंदिर, हीरे-जवाहरात से लेकर डॉलर तक में आता है चढ़ावा!

8 June 2023

by : Business team

भारत में आस्था का खास महत्व है और छोटे-बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

यहां आने वाले भक्त अपनी मुरादें मांगने के साथ क्षमता के हिसाब से चढ़ावा भी चढ़ाते हैं. इसमें हीरे-जवाहरात से लेकर डॉलर तक शामिल रहते हैं. 

बात करें भारत के सबसे अमीर मंदिरों की तो इस लिस्ट में पद्मनाभन मंदिर से लेकर वैष्णो देवी का मंदिर शामिल है. 

ऐसे मंदिरों की लिस्ट में पहले नंबर पर पद्मनाभस्वामी मंदिर आता है, जिसकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 20 अरब डॉलर है. 

इस मंदिर में भक्तों की ओर से चढ़ाए जाने वाले चढ़ावे का आंकड़ा सालाना करीब 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहता है. 

लिस्ट में अगला नाम तिरुपति मंदिर का आता है, जिसकी नेटवर्थ लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है. 

आंध्र प्रदेश में स्थित ये मंदिर देश का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है और यहां सालाना 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा चढ़ता है. 

तीसरे नंबर पर शिरडी के साईं बाबा का मंदिर है और रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर में हर साल करीब 480 करोड़ रुपये का दान आता है.

चौथे पायदान पर जम्मू का वैष्‍णो देवी मंदिर है. देश के सबसे पवित्र स्‍थानों में शामिल इस मंदिर में हर समय भक्तों का तांता लगा रहता है. 

वैष्‍णो देवी मंदिर में भी भक्त दिल खोलकर दान करते हैं और हर साल यहां पर करीब 500 करोड़ रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जाता है. 

पांचवां सबसे अमीर मंदिर मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर है, यहां आए दिन दिग्गज अरबपतियों और सेलेब्रिजीज को देखा जा सकता है. 

इस मंदिर की कमाई पर गौर करें, तो हर साल सिद्धिवानायक मंदिर में तकरीबन 150 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है.