ये हैं देश की सबसे अमीर 5 महिलाएं... दुनियाभर में फैला है कारोबार

14 Oct 2023

By: Business Team

भारत में अमीरों की तादाद लगातार बढ़ रही है और Forbe's 100 Richest Indian's की लिस्ट महिलाओं की संख्या में तेज इजाफा हुआ है.

भारत की सबसे अमीर 5 महिलाओं की बात करें तो पहला नाम सावित्री जिंदल का आता है, जो OP Jindal ग्रुप की चेयरमैन हैं.

73 साल की सावित्री जिंदल 24 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत की सबसे अमीर महिला तो हैं ही, बल्कि देश की चौथी सबसे रईस भी हैं.

फॉर्मा कंपनी USV India की चेयरमैन लीना तिवारी (Lina Tiwari) भारत की 5वीं सबसे अमीर महिला हैं.

Forbe's की लिस्ट के मुताबिक, वुमेन एंटरप्रिन्योर लीना तिवारी 4.75 अरब डॉलर की संपत्ति की मालकिन हैं.

Share Market के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी अब उनके पोर्टफोलियो को संभाल रही हैं.

इसके साथ ही रेखा झुनझुनवाला देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हैं और इनकी नेटवर्थ 7 अरब डॉलर है.

अगला नाम आता है रेणुका जगतियानी का जो लैंडमार्क ग्रुप की चेयरमैन और सीईओ हैं. रेणुका की कुल नेटवर्थ 4.8 अरब डॉलर है.

फैशन ब्यूटी ब्रांड Nykaa की फाउंडर फाल्गुनी नायर भी देश की सबसे अमीर महिलाओं में 2.65 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शामिल हैं.