31 Mar 2024
By: Business Team
देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने बीते दिनों कांग्रेस (Congress) का साथ छोड़ा था.
दिग्गज अरबपतियों को दौलत की रेस में कड़ी टक्कर देने वालीं 84 साल की सावित्री जिंदल ने इसके बाद भाजपा में एंट्री ले ली.
भाजपा में शामिल होने के दौरान की तस्वीरें OP Jindal Group की चेयरपर्सन ने अपने ट्विटर (अब X) अकाउंट पर भी शेयर कीं.
इन तस्वीरों में सावित्री जिंदल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में BJP की सदस्यता ग्रहण करती दिख रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे और मेरी पूरी टीम को आदर और सम्मान के साथ भारतीय जनता पार्टी व मोदी परिवार का सदस्य बनाया गया.'
Savitri Jindal ने आगे लिखा कि हम सब मिलकर PM Modi के विकसित भारत के सपने साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं... जय श्री राम.
ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरमैन सावित्री जिंदल भारत के टॉप अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं और 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की नेटवर्थ के साथ वह देश की सबसे अमीर महिला भी हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, सावित्री जिंदल की संपत्ति (Savitri Jindal Net Worth) 29.8 अरब डॉलर (2.48 लाख करोड़ रुपये) है.
देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में इनका नाम पहले नंबर पर आता है, तो वहीं दुनिया के टॉप अरबपतियों में सावित्री जिंदल 56वें स्थान पर हैं.