इन 5 बड़ी कंपनियों को क्या हुआ? रोज गिर रहे हैं शेयर...

12 Nov 2024

By Business Team

पिछले 4 कारोबारी दिन से शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. गिरावट का प्रमुख कारण कंपनियों की अर्निंग है. 

कंपनियों के तिमाही नतीजे अच्‍छे नहीं होने के कारण शेयर बाजार में करेक्‍शन जारी है.

शुरुआत में तो स्‍माल कैप और मिड कैप के शेयर टूट रहे थे, लेकिन अब लार्ज कैप और हैवीवेट शेयर टूट रहे हैं. 

इसी में से पांच बड़ी कंपनियां ऐसी हैं, जिसके शेयर आए दिन गिर रहे हैं और ये शेयर ज्‍यादातर लोगों के पोर्टफोलियों में शामिल रहता है. 

सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस के शेयर की बात करें तो RIL के शेयर एक महीने में ही 7 फीसदी टूट चुका है और 1,277.15 रुपये पर पहुंच गया है. 

दूसरा शेयर- एशियन पेंट्स (Asian Paints Share) है, जिसका शेयर कल 10% टूटा था और आज 2.51 फीसदी गिरा है. यह स्‍टॉक 2,479.20 रुपये पर है. एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह तिमाही नतीजे का खराब आना है. 

तीसरा शेयर- ब्रिटानिया के शेयर (Britannia Share) कल 8 फीसदी तक गिर गए थे और आज 7 फीसदी टूट चुका है. यह 5,029.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

HUL के शेयर आज यानी 12 नवंबर को 1 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 2,461.50 रुपये पर आ चुके हैं. इसके शेयर में भी आए दिन गिरावट जारी है. यह 1 महीने में 11 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. 

Tata Motors की बात करें तो यह एक महीने में 15 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर 785.95 रुपये पर आ चुका है. वहीं आज इसमें 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट आई है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.