28 Mar 2024
By Business Team
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में अच्छी उछाल देखने को मिली है.
फोर्ब्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी अमीरों की लिस्ट में 11वें पायदान पर हैं और इनकी नेटवर्थ 117.6 अरब डॉलर हो चुकी है.
दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए आज सबसे ज्यादा कमाई की है.
फोर्ब्स के अनुसार आज इन्होंने कुछ घंटे के अंदर ही 4.2 अरब डॉलर या करीब ₹35000 करोड़ की कमाई की है.
गुरुवार को मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में इतनी बड़ी बढ़ोतरी रिलायंस के शेयरों में शानदार तेजी रही है. आज यह स्टॉक करीब 1 प्रतिशत तक चढ़कर 3000 रुपये के पार पहुंच गया था.
वहीं छह महीने के दौरान इस स्टॉक ने 28.17% का रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान इस स्टॉक में 33.16% की उछाल आई है.
बता दें आज भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखी गई. सेंसेक्स 800 अंक चढ़ गया तो निफ्टी में भी करीब 300 अंक की उछाल आई.
इसके अलावा बैंक निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप और अन्य इंडेक्स में भी हरियाली छाई रही.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.