30 December 2022
By: Business Team

सिर्फ 25 साल के ऋषभ पंत की कितनी है संपत्ति?

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का 30 दिसंबर को हुआ एक्सीडेंट.

कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है.

महज 25 साल के पंत क्रिकेट की दुनिया में अपने खेल से जबरदस्त छाप छोड़ चुके हैं. 

आज के समय में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज पंत अरबों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत ने साल 2020 में 29.19 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

साल 2021 में ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर रही थी.

फिलहाल ऋषभ पंत का कुल नेटवर्थ लगभग 8.5 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपये) है.

बाएं हाथ के बैटर ऋषभ पंत मर्सिडीज, ऑडी 8 और फोर्ड जैसी कारों के मालिक हैं.

ऋषभ पंत ब्रॉन्ड एंडोर्समेंट से भी जमकर कमाई करते हैं और कई ब्रॉन्ड्स के वो चेहरा हैं.

ऋषभ पंत मूल रूप से उत्तराखंड से आते हैं, लेकिन अब वह दिल्ली शिफ्ट हो गए हैं.