4 साल में 2550% का रिटर्न... 15 से ₹394 पर पहुंचा ये शेयर

19 Oct 2024

By Business Team

शेयर बाजार में स्‍टॉक ने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. इस स्‍टॉक ने 4 साल के दौरान निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 

इसने 4 साल में 2550% का रिटर्न दिया है और यह एक लॉजिस्टिक्‍स स्‍टॉक है, जिसने 15 रुपये से लेकर 394 रुपये तक का सफर तय किया है. 

केवल 6 महीनों में शेयर 57 प्रतिशत चढ़ा है. हम बात कर रहे हैं रिटको लॉजिस्टिक्स (Ritco Logistics) की. यह एक स्मॉल कैप लॉजिस्टिक्स कंपनी है. 

कंपनी का मार्केट कैप 1100 करोड़ रुपये है. रिट्को लॉजिस्टिक्स टेक्सटाइल्स, ऑटोमोबाइल, FMCG, एग्रो, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक, पेट्रोलियम, हेल्थकेयर, पेट्रोकेमिकल्स, मेटल, सीमेंट जैसे कारोबारों के लिए सर्विस देती है. 

स्टॉक बीएसई पर शुक्रवार, 18 अक्टूबर को 394.40 रुपये पर बंद हुआ. 4 साल पहले 19 अक्टूबर 2020 को शेयर की कीमत 14.88 रुपये थी. 

इस हिसाब से अगर किसी ने 15 रुपये के भाव पर शेयर में 4 साल पहले 10000 रुपये लगाए होंगे और शेयरों को अभी तक बेचा नहीं होगा तो निवेश 3.55 लाख रुपये बन चुका होगा. 

इसी तरह 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट आज की तारीख में 26 लाख रुपये से ज्यादा हो जाते. 

रिटको लॉजिस्टिक्स के शेयर की कीमत पिछले एक सप्‍ताह के दौरान 13 फीसदी तक चढ़ चुका है. 

बीएसई पर 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 409.40 रुपये और 25 जुलाई 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 63.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.