Waaree से RITES तक... आखिर क्यों गिरते बाजार में भी गदर मचा रहे ये शेयर?

20 Feb 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है. 

Sensex ने कारोबार शुरू करने के साथ ही 300 अंकों से ज्यादा का गोता लगा दिया, तो Nifty भी 100 अंक से ज्यादा टूटा.

दूसरी ओर गिरते बाजार में भी पांच कंपनियों के शेयर गदर मचाते नजर आ रहे हैं. इसमें Tata से लेकर वारी एनर्जीज और राइट्स लिमिटेड के शेयर शामिल हैं.

दरअसल, इन कंपनियों को लेकर बुधवार को मार्केट क्लोज होते-होते बड़ी खबरें आई थीं, जिनका असर इनके शेयरों पर देखने को मिला है.

RITES Share 214.50 रुपये पर खुला और कुछ ही देर के कारोबार के दौरान ये करीब 5% उछलकर 228 रुपये पर पहुंच गया.

राइट्स लिमिटेड कंपनी ने केंद्रीय जल और विद्युत अनुसंधान स्टेशन के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसके बाद शेयर में तेजी आई है.

Orchid Pharma के अलाथुर प्लांट में USFDA के निरीक्षण में डेटा अनियमितता नहीं पाई गई, जिसके बाद इसका शेयर करीब 6% उछलकर 874 रुपये पर पहुंच गया.  

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि Tata Tech की सिक्योरिटीज पर फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट 28 फरवरी से उपलब्ध होंगे, इसके बाद ये शेयर 3.50% उछल कर 764 रुपये तक गया.

Waaree Energies Share शुरुआती कारोबार के दौरान ही 3.20% तक उछल गया. ये 2225 रुपये पर खुलकर 2319 रुपये पर पहुंच गया.  

इस एनर्जी स्टॉक में तेजी एजी इंडिया की सब्सिडियरी खाबा रिन्यूएबल एनर्जी से 362.5MW के सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है.

Patanjali Foods का शेयर भी ग्रीन जोन में है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी पर आईटी द्वारा लगाए 186 करोड़ के डिमांड ऑर्डर को रद्द किया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.