1BHK के लिए ₹70000... बेंगलुरु में इतना महंगा किराया क्‍यों? छिड़ी बहस 

24 Jan 2025

By Business Team

बेंगलुरु में इन दिनों किराया इतना महंगा हो चुका है कि लोग 1BHK के लिए ही बहुत बड़ा अमाउंट चुका रहे हैं और इस कीमत पर भी अच्‍छे एरिये में रूम मिलना भी मुश्किल है. 

बेंगलुरु में किराया संकट ने सोशल मीडिया और अन्‍य प्लेटफॉर्म पर नई बहस छेड़ दी है कि आखिर इतना महंगा किराया क्‍यों? 

दरअसल, वायरल रेडिट पोस्ट में दावा किया गया है कि उच्च वेतन वाले युवा टेक्निकल कारोबारी अनजाने में बेंगलुरु में किराये को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. 

इस पोस्‍ट के बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर किराये को लेकर हुए संकट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी. रेडिट यूजर ने लिखा कि मैंने देखा है कि बैंगलोर में एक समस्या बढ़ती जा रही है.

युवा तकनीकी एक्‍सपर्ट खास तौर पर जो अभी-अभी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं, उनका ऐसे तरीकों से फायदा उठाया जा रहा है जो बहुत आसान लगता है. 

उन्होंने तर्क दिया कि कई तकनीकी पेशेवर, जो ₹1.5 लाख से ₹2.5 लाख प्रति माह कमाते हैं, अक्सर ₹50,000 से ₹70,000 तक का अत्यधिक किराया देते हैं. 

पोस्ट में कहा गया है कि इसका असर बहुत ज्‍यादा है. ये ऊंचे किराये मार्केट रेट्स को बढ़ा देते हैं, जिससे मामूली इनकम वाले लोगों को किफायती आवास पाने में संघर्ष करना पड़ता है.

यूजर्स ने आगे कहा कि जब नियमित इंजीनियर या कोई और 'जनरल' वेतन वाला व्यक्ति रहने के लिए जगह ढूंढ़ने की कोशिश करता है, तो उसे भी बेतुके किराए की कीमत से जूझना पड़ता है. 

इस पोस्ट ने कई लोगों को प्रभावित किया और बेंगलुरु में किफायती आवास की कमी की चर्चा छिड़ गई. 

एक यूजर ने लिखा, 'मैं इलेक्ट्रॉनिक सिटी में काम कर रहा था और मैंने ₹15,000 में एक बढ़िया 2BHK किराए पर लिया, जबकि मेरे सहकर्मी ने कोरमंगला में ₹35,000 में 1BHK किराए पर लिया.'