दिग्गज बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकिल की झलक दिखा दी है.
इसके साथ ही बुलेट प्रेमियों का हंटर-350 का इंतजार अब पूरी तरह खत्म हो चुका है.
Hunter 350 का लुक बेहद शानदार है. यह बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च होगी.
Hunter 350 का सीधा मुकाबला जावा 42 और होंडा सीबी 350 से होगा.
हंटर 350 में क्लासिक-350 वाला इंजन ही होगा. पावर और टॉर्क भी सेम ही होगा.
इस बाइक की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटा है. 36.2kmpl के माइलेज का दावा है.
कंपनी के एमडी सिद्धार्थ लाल ने एक वीडियो में इस बाइक की झलक दिखलाई है.
सिद्धार्थ के वीडियो में डुअल टोन कलर थीम वाली बाइक नजर आ रही है.
कंपनी के मुताबिक, हंटर-350 का वजन क्लासिक-350 के मुकाबले 10 किलो कम होगा.
बाइक में 17 इंच के व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स होंगे. बाइक के दो वैरिएंट होंगे-मेट्रो और रेट्रो.