इस साल आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहार देखने को मिल रही है और कई छोटी-बड़ी कंपनियों ने अपने इश्यू पेश किए हैं.
इस बीच एक कंपनी है RR Kabel जिसके आईपीओ ने ऐसा काम किया है कि इसका नाम इतिहास में दर्ज हो गया है.
दरअसल, मार्केट रेग्यूलेटर सेबी (SEBI) ने आईपीओ मार्केच में T+6 की जगह T+3 नियम को लागू किया है.
यानी कोई भी कंपनी IPO क्लोज होने के बाद छह के बजाय महज 3 दिनों में लिस्टिंग करेगी, हालांकि ये अनिवार्य 1 दिसंबर 2023 से होगा.
लेकिन RR Kabel IPO तो इससे एक कदम और आगे निकला और तीन नहीं बल्कि दो दिनों में ही मार्केट डेब्यू करने वाला है.
कंपनी के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग 20 सितंबर को होगी और दो दिनों में मार्केट में एंट्री लेने वाली ये पहली कंपनी होगी.
बीते कारोबारी दिन सोमवार को इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट किया गया था, जबकि मंगलवार को मार्केट में क्लोजिंग है.
ग्रे-मार्केट में भी कंपनी का शेयर धमाल मचा रहा है और GMP की बात करें तो ये 104 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.
कंपनी के शेयरों की Stock Market में लिस्टिंग 1100 रुपये के ऊपर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.