15 Dec 2024
By: Business Team
विदेशी निवेशक एक बार फिर भारतीय शेयर बाजारों में वापस लौटे हैं और बड़ी खरीदारी की है.
FPI के जोरदार कमबैक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिसंबर में लगातार दूसरे हफ्ते उन्होंने बड़ा निवेश किया है.
शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो FPI ने इक्विटी मार्केट में दो हफ्ते में 22,766 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के इस बदले रुख से घरेलू शेयर बाजार में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है.
बीते दो महीने की जोरदार बिकवाली के बाद आखिरकार साल 2024 के आखिरी महीने में FPI इनफ्लो देखने को मिला है.
इससे पहले अक्टूबर महीने में विदेशी निवेशकों द्वारा 94000 करोड़ रुपये की तगड़ी निकासी की गई थी.
ये सिलसिला बीते नवंबर महीने में भी जारी रहा था और FPI ने शेयर बाजारों से 21612 करोड़ रुपये निकाले थे.
बता दें कि बीते सप्ताह शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था, हालांकि इसके बाद भी सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त में रहे थे.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.