08 Jan 2025
By: Business Team
शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट देखने को मिली.
बीएसई का Sensex 674 अंक फिसला, तो वहीं एनएसई का Nifty 200 अंक तक टूट गया.
शेयर बाजार क्रैश होने के चलते कुछ ही देर के कारोबार में निवेशकों के 3.3 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए.
बीते कारोबारी दिन मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर BSE Mcap 4,41,75,150 करोड़ रुपये था, जो घटकर 4,38,41,831 करोड़ रुपये रह गया.
अगर बात करें शेयर मार्केट में आई इस बड़ी गिरावट के पीछे के कारणों के बारे में, तो निवेशकों का सेंटिमेंट बिगाड़ने की कई वजहें सामने दिखती है.
इनमें सबसे बड़ी NSO द्वारा मंगलवार को जारी किए गए FY25 में जीडीपी ग्रोथ का अग्रिम अनुमान भी शामिल है.
सरकार ने वित्त वर्ष 2024 में देश की वास्तविक GDP पिछले फाइनेंशियल ईयर के 8.2% से घटकर 6.4% रहने का अनुमान जताया है.
इसके अलावा कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों को लेकर दवाब का असर भी बाजार पर दिख रहा है, जिसकी शुरुआत कल TCS से होगी.
अन्य कारणों की बात करें, तो विदेशी निवेशकों की बेरुखी और देश में HMPV Virus के केस मिलने से पैदा हुई हलचल भी शामिल हैं.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.