इस IPO का कमाल, हर शेयर पर 36, तो हर लॉट पर ₹3852 की कमाई  

13 Jan 2025

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को बड़ी गिरावट आई और सेंसेक्स-निफ्टी क्रैश नजर आए.

लेकिन गिरावट के बावजूद शेयर बाजार में स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक के आईपीओ (Standard Glass Lining IPO) ने दमदार डेब्यू किया.

बीएसई पर 25.71 फीसदी प्रीमियम के साथ और एनएसई पर 22.86 प्रीमियम के साथ लिस्ट होकर इसके शेयर ने पहले ही दिन मोटी कमाई कराई.

ये आईपीओ निवेशकों के लिए 6 जनवरी को ओपन हुआ था और इसके 8 जनवरी तक सब्सक्राइब्ड किया गया था.

इश्यू का अपर प्राइस बैंड 140 रुपये था और BSE पर ये 176 रुपये पर लिस्ट हुआ, यानी हर एक शेयर पर निवेशक को 36 रुपये की कमाई हुई.

IPO के तहत लॉट साइज 107 शेयरों का फिक्स किया गया था और निवेशक को कम से कम 14,980 रुपये इन्वेस्ट करने थे.

अब लिस्टिंग प्राइस के आधार पर कैलकुलेशन करें, तो हर एक लॉट पर निवेशकों ने 3,852 रुपये की कमाई की है.

इस आईपीओ के तहत अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती थी और ऐसे में 1,94,740 रुपये लगाने वालों को सीधे 50,076 रुपये की कमाई हुई.

बता दें कि इस स्टैंडर्ड ग्लास आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये था और इसे कुल 185.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.   

नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.