हर महीने की तरह नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल 2023 से होने वाले बदलाव भी कहीं न कहीं किचन के बजट से लेकर आपकी वित्तीय सेहत पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं.
पहला बदलाव: 1 अप्रैल को एलपीजी और सीएनजी-पीएनजी की नई कीमतें जारी होंगी. पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था.
दूसरा बदलाव: पहली तारीख से पेनकिलर, एंटी-बायोटिक, एंटी-इन्फेक्टिव और कार्डिएक की दवाएं 12 फीसदी तक महंगी होने वाली हैं.
तीसरा बदलाव: एक अप्रैल से 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषण नहीं बिकेंगे. सिर्फ 6 डिजिट वाले HUID वाली ज्वेलरी ही बिकेगी.
चौथा बदलाव: हाई प्रीमियम वाले इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा. अगर आपका सालाना प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा है तो, उससे होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा.
पांचवां बदलाव: फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट कराने पर आपको कोई Capital Gain Tax नहीं देना होगा.
छठा बदलाव: एक अप्रैल 2023 से नए टैक्स रिजीम से संबंधित ऐलान लागू होने वाले हैं. इनमें 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट शामिल हैं.
सातवां बदलाव: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) निवेश कैप को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने किया जा रहा है.
आठवां बदलाव: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट होल्डर की लिमिट 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये की जाएगी.
नौंवा बदलाव: BS-6 का दूसरा चरण शुरू होने वाला है और इसके साथ ही 1 अप्रैल के बाद गाड़ी खरीदना भी महंगा हो सकता है.
दसवां बदलाव: अप्रैल में Banking Holiday की भरमार रहेगी. 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों के दिनों में आप ऑनलाइन बैंकिंग काम निपटा सकते हैं.