30 March, 2023
By : Business Team

हो जाएं तैयार... 1 अप्रैल से होने वाले हैं ये 10 बड़े बदलाव, आप पर होगा सीधा असर!

हर महीने की तरह नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल 2023 से होने वाले बदलाव भी कहीं न कहीं किचन के बजट से लेकर आपकी वित्तीय सेहत पर असर डालने वाले साबित हो सकते हैं. 

पहला बदलाव: 1 अप्रैल को एलपीजी और सीएनजी-पीएनजी की नई कीमतें जारी होंगी. पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये का इजाफा हुआ था. 

दूसरा बदलाव: पहली तारीख से पेनकिलर, एंटी-बायोटिक, एंटी-इन्फेक्टिव और कार्डिएक की दवाएं 12 फीसदी तक महंगी होने वाली हैं. 

तीसरा बदलाव: एक अप्रैल से 4 अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषण नहीं बिकेंगे. सिर्फ 6 डिजिट वाले HUID वाली ज्वेलरी ही बिकेगी.

चौथा बदलाव: हाई प्रीमियम वाले इंश्योरेंस से होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा. अगर आपका सालाना प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा है तो, उससे होने वाली कमाई पर टैक्स देना होगा. 

पांचवां बदलाव: फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट कराने पर आपको कोई Capital Gain Tax नहीं देना होगा. 

छठा बदलाव: एक अप्रैल 2023 से नए टैक्स रिजीम से संबंधित ऐलान लागू होने वाले हैं. इनमें 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट शामिल हैं.

सातवां बदलाव: सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) निवेश कैप को 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने किया जा रहा है. 

आठवां बदलाव: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट होल्डर की लिमिट 4 लाख रुपये से बढ़ाकर 9 लाख रुपये की जाएगी. 

नौंवा बदलाव: BS-6 का दूसरा चरण शुरू होने वाला है और इसके साथ ही 1 अप्रैल के बाद गाड़ी खरीदना भी महंगा हो सकता है. 

दसवां बदलाव: अप्रैल में Banking Holiday की भरमार रहेगी. 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों के दिनों में आप ऑनलाइन बैंकिंग काम निपटा सकते हैं.