18 Feb 2024
By: Business Team
शेयर बाजार (Stock Market) भले ही उतार-चढ़ाव और जोखिम भरा हो, लेकिन इसमें निवेशकों की तादाद लगातार बढ़ रही है.
इसका कारण है कि Share Market में कोई न कोई शेयर ऐसा निकल जाता है, जो अपने इन्वेस्टर्स को मालामाल कर देता है.
कुछ ऐसा ही कमाल कर रहा है भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर (RVNL Share).
ये रेलवे स्टॉक अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है और बीते छह महीने में ही इसने पैसे लगाने वालों की रकम को दोगुना कर दिया है.
कंपनी की ऑर्डर बुक लगातार मजबूत हो रही है और नए प्रोजेक्ट्स मिलने के साथ ही शेयर भी ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा है.
RVNL Stock ने पिछले छह महीने के दौरान अपने निवेशकों को 102.13 फीसदी का शानदार Multibagger Return दिया है.
इस दौरान कंपनी के शेयर की कीमत में 127.15 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 251.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
बीते साल 21 अगस्त 2023 को Rail Vikas Nigam Limited के एक शेयर का भाव 124.50 रुपये था.
इस हिसाब से देखें तो RVNL Share में छह महीने पहले 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम बढ़कर 2 लाख रुपये के पार पहुंच गई होगी.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.