20 FEB 2025
By Business Team
कमजोर तिमाही नतीजे के कारण ब्रोकरेज फर्म ने रेल विकास निगम (RVNL) के शेयरों को बेचने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह शेयर 42 फीसदी तक टूट सकता है.
बुधवार को रेल विकास निगम के शेयरों में इंट्राडे के दौरान 14 प्रतिशत की तेजी आई थी. आज यह 1 फीसदी की तेजी के साथ 380.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 13 फीसदी गिरा है और रेवेन्यू 3 फीसदी डाउन है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के पास लो इनकम है, जिसके लिए वह हाई टैक्स दे रही है.
एंटिक ब्रोकरेज ने कहा कि अच्छे ऑर्डर बुक के बावजूद शेयर सुस्त रह सकते हैं, क्योंकि प्रोजेक्ट्स अभी भी शुरुआती दौर में हैं.
आरवीएनएल ने वित्त वर्ष 25ई और वित्त वर्ष 26ई में साल दर साल आधार पर फ्लैट रेवेन्यू दर्ज किया है.
ब्रोकरेज का कहना है कि हम 215 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक पर सेल रेटिंग बनाए रखते हैं. यह टारगेट आरवीएनएल शेयर के मौजूदा भाव की तुलना में 42.34 प्रतिशत गिरावट का संकेत देता है.
घरेलू ब्रोकरेज ने आरवीएनएल के ईपीसी कारोबार का वैल्यूवेशन वित्त वर्ष 27 ईपीएस के 35 गुना पर किया है, जबकि पहले यह 38 गुना था.
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि आरवीएनएल को करीब 25,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं. इसके साथ ही ऑर्डर बुक 97,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
इसमें कुल 4,500 करोड़ रुपये के ऑर्डर इंटरनेशनल मार्केट से मिले हैं. वंदे भारत ऑर्डर को अभी ऑर्डर बुक में शामिल किया जाना बाकी है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.