26 May 2024
By Business Team
रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर (RVNL Share) ने धमाल मचाते हुए निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
नवंबर 2023 में इसका एक शेयर 166 रुपये का था, जिसमें बीते 6 महीनों में 121.88 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यानी सिर्फ छह महीने में इन्वेस्टर्स का पैसा डबल से ज्यादा हो गया है.
मई महीने में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में जोरदार तेजी आई और बीते शुक्रवार को इसका भाव बढ़कर 368.55 रुपये हो गया है.
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भागते हुए पिछले एक महीने में ही RVNL Share में 27.61 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.
मार्च तिमाही में कंपनी को पिछले साल के मुकाबले रेवेन्यू में 17.4 प्रतिशत का फायदा हुआ है और ये 6714 करोड़ रुपये हो गया है.
गौरतलब है कि आरवीएनएल के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर (52wk High) 381 रुपये है.
वहीं कंपनी के 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर (52wk low) की बात करें तो ये 110.60 रुपये है.
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का मुनाफा 33 फीसदी बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये हो गया है. इसका असर भी कंपनी के शेयर पर दिखाई दिया है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.