17 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट का सिलसिला जारी है और सोमवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट लेकर खुले.
खबर लिखे जाने तक आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही Sensex 560 अंक से ज्यादा फिसलकर, जबकि Nifty 200 अंक टूटकर कारोबार कर रहा था.
बाजार में इस गिरावट के बीच भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर (RVNL Share) बुरी तरह फिसला.
रेलवे की इस कंपनी का शेयर 340 रुपये पर ओपन हुआ और महज 10 मिनट के भीतर ही करीब 7 फीसदी की गिरावट लेकर 332 रुपये के लेवल पर आ गया.
शेयर में गिरावट के चलते RVNL Market Cap भी घट गया और ये गिरकर 72210 करोड़ रुपये रह गया.
गौरतलब है कि आरवीएनएल शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 647 रुपये, जबकि इसका लो-लेवल 213.05 रुपये है.
शेयर में अचानक आई इस गिरावट के पीछे कंपनी द्वारा जारी किए गए दिसंबर तिमाही के नतीजों को माना जा सकता है.
RVNL Q3 Results पर नजर डालें, तो दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 311.60 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 13% की गिरावट दर्शाता है.
नेट प्रॉफिट के साथ ही कंपनी का सालाना रेवेन्यू भी घटा है, ये सालाना आधार पर 2.6 फीसदी लुढ़ककर 4567.40 करोड़ रुपये रहा.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)