पहले 30% टूटा... अब मिला बड़ा ऑर्डर, पॉपुलर स्‍टॉक में तूफानी तेजी! 

31 Dec 2024

By Business Team

एक रेलवे स्‍टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है, क्‍योंकि इसकी कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. 

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में आज 31 दिसंबर को 7 फीसदी तक की रैली देखी गई.

बाजार बंद होने तक यह शेयर 4% चढ़कर 423 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. दरअसल यह तेजी कंपनी को 541 करोड़ रुपये के मिले दो प्रोजेक्ट के कारण हुआ है. 

इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है. आज की तेजी के साथ आरवीएनएल का मार्केट कैप बढ़कर 88853 करोड़ रुपये हो गया है.  स्टॉक का 52-वीक हाई 647 रुपये और 52-वीक लो 177.50 रुपये है. 

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मिले इस प्रोजेक्ट में भुसावल-खंडवा सेक्शन में 132/55 KV ट्रैक्शन सब-स्टेशन, सेक्शनिंग पोस्ट्स और सब-सेक्शनिंग पोस्ट्स के डिजाइनिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है. 

इस प्रोजेक्ट को इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड में पूरा किया जाना है. इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 137.17 करोड़ रुपये है. इस प्रोजेक्ट को 2 साल में पूरा किया जाना है. 

रेल विकास निगम लिमिटेड को दूसरा प्रोजेक्ट 30 महीने में पूरा करना है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 27 बड़े ब्रिज और अर्थ वर्क का काम करना है. 

11 जुलाई से 31 दिसंबर तक यह शेयर 32 फीसदी से ज्‍यादा टूट चुका है. एक साल में यह शेयर 132.25% चढ़ा है. 

रेल विकास निगम के शेयरों ने 2020 से लेकर अभी तक 1,587.43% का रिटर्न दिया है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.