क्या इंतजार हुआ खत्म? RVNL से RITES तक 10% भागे ये रेलवे शेयर

25 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार में सोमवार को तूफानी तेजी आई. एक ओर जहां बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंक उछला, तो वहीं निफ्टी 400 अंक तक चढ़ गया.

इस बीच खासकर सरकारी कंपनियों के शेयरों (PSU Stocks) ने रफ्तार पकड़ी, वहीं रेलवे स्टॉक्स रॉकेट बने नजर आए और निवेशकों का इंतजार खत्म हुआ.

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से लेकर IRFC, IRCON और RITES तक के शेयर खूब उछले.

सबसे ज्यादा तेजी राइट्स लिमिटेड के शेयर में आई और 289 रुपये पर ओपन होने के बाद अचानक ये 10.30% चढ़कर 310 रुपये पर पहुंच गया.

इसके अलावा रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का स्टॉक (Railtel Share) भी 378 रुपये पर खुलकर 9.92% चढ़ा और 402.65 रुपये पर पहुंच गया.

इसके अलावा जो रेलवे स्टॉक्स लंबी सुस्ती के बाद उठकर तेज रफ्तार से भागे उनमें आईआरएफसी और इरकॉन इंटरनेशनल शामिल हैं.

IRFC Share मार्केट खुलने पर 149 रुपये पर खुला और कुछ ही मिनटों में ये करीब 6% की तेजी के साथ 150 रुपये पर पहुंच गया.

इसके साथ ही IRCON International Share 197.30 रुपये पर खुलकर 6.55% तक उछला और 201.60 रुपये तक गया.

सोमवार को शेयर बाजार में महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों का पॉजिटिव असर जोरदार तेजी के रूप में दिखाई दिया, जहां BJP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.