16 Jan 2025
By Business Team
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से रेलवे की एक कंपनी को बड़ा ऑर्डर दिया गया है, जिसके बाद इसके शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली.
बीएसई फाइलिंग में रेलवे पीएसयू स्टॉक ने जानकारी देते हुए कहा कि उसे गुरुवार को 9,613.42 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
यह ऑर्डर BSNL से डिजाइन बिल्ड ऑपरेट एंड मेंटेन (DBOM) मॉडल पर भारत नेट के मिडिल माइल नेटवर्क के डेवलपमेंट के लिए मिला है.
यह खबर आने के बाद रेल विकास निगम (RVNL) के शेयर 11.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 415 रुपये दिन के हाई पर पहुंच गए.
पिछली बार शेयर 8.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 403.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस कीमत पर एक साल में इसमें 80.58 प्रतिशत की तेजी आई है.
एक्सचेंजों ने RVNL की इक्विटी को लॉन्ग टर्म ASM (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है.
बीएसई और एनएसई ने निवेशकों को शेयर कीमतों में हाई रिस्क के बारे में सावधान करने के लिए शेयरों को अल्पकालिक या दीर्घकालिक एएसएम ढांचे में रखते हैं.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांति बाथिनी ने कहा कि लंबी अवधि के नजरिए वाले निवेशक गिरावट पर आरवीएनएल को खरीद सकते हैं, क्योंकि रेलवे इंफ्रा पर फोकस है. रेलवे के शेयर आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
तकनीकी रूप से इस शेयर को 390-370 रुपये के दायरे में सपोर्ट मिल सकता है. आगे की तेजी के लिए यह 419 रुपये से ऊपर का निर्णायक बंद होना ज़रूरी है. वहीं एक्सपर्ट ने इस शेयर पर 450 रुपये का टारगेट दिया है.
नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.