24 April, 2023 By- Business Team

सचिन तेंदुलकर आज भी कमाई में सुपर हिट... इतनी है नेटवर्थ! 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज 50 साल के हो गए हैं. 

उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था और महज 16 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट करियर शुरू किया था. 

क्रिकेट की पिच पर धमाल मचाने वाले सचिन तेंदुलकर कमाई के मामले में भी अव्वल रहे हैं और अभी भी सुपरहिट हैं.

भले ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अभी भी वे ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य जरियों से करोड़ों कमा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर या लगभग 1,436 करोड़ रुपये के आस-पास है.

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कई बड़ी कंपनियां उन्हें अपने विज्ञापनों में लेने को तरजीह देती हैं. 

सचिन Boost, Unacademy,Luminous India, Sunfeast, MRF tires, Adidas, Visa, और  Spinny समेत कई कंपनियों के ऐड में नजर आते हैं. 

सचिन तेंदुलकर का कार कलेक्शन बेहतरीन है और उनके कलेक्शन में Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series समेत कई महंगी और लग्जरी कारें हैं. 

रिपोर्ट की मानें तो उनके पास मुंबई में करीब 100 करोड़ कीमत का घर है, जबकि एक आलीशान बंगला केरल में भी है. इसके अलावा मुंबई में ही उनका एक लग्जरी फ्लैट भी है.