₹700Cr का ऑर्डर... शेयर ने मचाया गदर, सचिन तेंदुलकर ने भी लगाया है मोटा पैसा

05 Nov 2024

By: Business Team

शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर हैं.

लेकिन, गिरावट के बावजूद हैदराबाद बेस्ड आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का शेयर (Azad Engineering Share) गदर मचा रहा है.

बीते कारोबारी दिन सोमवार को जहां ये स्टॉक 15 फीसदी से ज्यादा उछला था, तो वहीं मंगलवार को भी ये करीब 10 फीसदी भागा.

9730 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी का शेयर 1570 रुपये पर खुला था और 1709 रुपये तक उछल गया.

लगातार दो दिनों से शेयर में जारी तूफानी तेजी के पीछे के कारणों की बात करें, तो इसकी वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है.

बता दें कि रविवार को कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि जापान की मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MHI) के साथ एक डील साइन की है.

इसके तहत ₹700 करोड़ रुपये का सौदा हुआ है, जिसकी खबर के बाद सोमवार को शेयर ने तगड़ी छलांग लगाई, तो मंगलवार को भी गदर मचाता नजर आया.

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulker) का भी ये फेवरेट शेयर है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन तेंदुलकर ने बीते साल 6 मार्च 2023 को आजाद इंजीनियरिंग में करीब 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था और उनके पास 438210 शेयर थे.

Sachin ने जब इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट किया था, तो प्रत्‍येक शेयर की एवरेज कॉस्‍ट 114.1 रुपये थी. यानी उन्हें अब तक बंपर फायदा हुआ है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.