एल्विश यादव ने दुबई में खरीदा घर, खुद ही दिखाया कोना-कोना... बेहद आलीशन

18 Sept 2023

Business Team

फेमस यूट्यूबर ने एक आलीशान घर खरीदा है और इसकी झलक अपने फॉलोअर्स को दिखाई है. 

एल्विश का ये नया घर दुबई (Dubai) में है और इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

उन्होंने अपने एक ताजा ब्लॉग में इस दुबई वाले 4 बीएचके प्लैट को दिखाया है, जो बेहद लग्जरी है. 

वीडियो में Elvish Yadav अपने दोस्तों के साथ घर के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं.

घर में इंटीरियर शानदार है और इसमें लगे झूमर और अन्य आइटम लग्जरी लुक दे रहे हैं. 

एल्विश ने घर की बालकनी में पहुंचकर बाहर का खूबसूरत नजारा भी अपने फॉलोअर्स को दिखाया. 

Elvish हरियाणा के हैं और यहां उनका एक बड़ा मकान है, जिसके बारे में भी वे बता चुके हैं. 

गौरतलब है कि एल्विश यादव Salman Khan के रियलिटी Big Boss ओटीटी के दूसरे सीजन में विजेता हैं. 

बिग बॉस जीतकर एल्विश यादव ने फाइनल की ट्रॉफी के साथ ही 25 लाख रुपये की रकम जीती है.