5 FD स्कीम, जहां मिल रहा धांसू ब्याज... मौका सिर्फ इस तारीख तक

06 Mar 2025

By: Deepak Chaturvedi

शेयर बाजार (Stock Market) में लंबी गिरावट के बीच निवेशकों ने इन्वेस्टमेंट के ऐसे तरीकों की ओर रुख किया है, जहां जोखिम न हो.

सुरक्षित सुरक्षित निवेश और रिटर्न के मामले में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स (FD Schemes) खासी पॉपुलर है.

अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं, तो हम आपको पांच ऐसी खास FD Scheme के बारे में बता रहे हैं, जिनमें शानदार ब्याज मिल रहा है.

लेकिन खास बात ये है कि इन पांचों स्कीमों में पैसे निवेश करने और फायदा लेने के लिए बेहद कम समय रह गया है और इनकी डेडलाइन 31 मार्च 2025 है.

लिस्ट में पहले नंबर पर SBI Amrit Vrishti है, जिसमें 444 दिनों के लिए निवेश करना होगा और 7.25% ब्याज मिलेगा, वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.75% दिया जाएगा. 

दूसरी 400 दिनों के निवेश वाली SBI Amrit Kalash स्कीम है. इसमें सामान्य लोगों को 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिल रहा है.

IDBI Bank की स्पेशल उत्सव कॉलेबल FD 300 दिन की है और इसमें आम नागरिकों को 7.05% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.55% ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

चौथे नंबर पर आईडीबीआई की यही स्कीम है, जो 700 दिनों की है और इसमें आम नागरिकों और सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज क्रमश: 7.20% और 7.70% है.

Indian Bank की सुप्रीम 300 Days FD स्कीम भी 31 मार्च तक है और इसमें सुपर सीनियर निवेशकों को 8% से ज्यादा ब्याज मिल रहा है.