SBI की 400 दिन वाली स्कीम में ताबड़तोड़ ब्याज, क्या आपने किया निवेश?  

22 Apr 2024

By: Business  Team

हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचाकर ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है, जहां उसका पैसा सुरक्षित रहने के साथ ही रिटर्न भी जोरदार मिले.

बीते कुछ सालों में सुरक्षित निवेश (Investment) और शानदार रिटर्न (Return) के मामले में FD Schemes खासा लोकप्रिय हुई हैं.  

इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्पेशल अमृत कलश स्कीम (SBI Amrit Kalash FD) शामिल है, जो अपने निवेशकों को शानदार ब्याज ऑफर कर रही है.

खास बात ये है कि SBI की इस स्पेशल एफडी स्कीम में आपको महज 400 दिनों के लिए ही निवेश करना होता है.

SBI Amrit Kalash Scheme में निवेश करने पर बैंक आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है.

इस स्कीम पर मैच्योरिटी ब्याज, टीडीएस काटकर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिया जाता है. टीडीएस, इनकम टैक्स के अधिनियम के तहत लागू दर पर लगाया जाएगा.

अमृत कलश एफडी में निवेशक 2 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा इस स्कीम में समय से पहले पैसे निकालने का प्रावधान भी किया गया है.

SBI की 400 दिनों के निवेश वाली इस स्कीम की लोकप्रियता का आलम ये है कि बैंक इसकी डेडलाइन को एक-दो नहीं बल्कि चार बार आगे बढ़ा चुका है.

बीते दिनों SBI Amrit Kalash FD Scheme की अंतिम तिथि को 31 मार्च से बढ़ाते हुए 30 सितंबर 2024 किया गया है.

Amrit Kalash FD में निवेश करने के लिए अलग से प्रोडक्ट कोड की जरूरत नहीं है. इसमें आप योनो बैंकिंग ऐप (Yono Banking App) का इस्तेमाल कर सकते हैं.