27 Nov 2024
By: Business Team
हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचत (Saving) करता है और उसे ऐसी जगह लगाना चाहता है, जहां पैसा सुरक्षित रहने के साथ रिटर्न भी जोरदार मिले.
इस मामले में तमाम बैंकों द्वारा चलाई जा रहीं फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) खासी पॉपुलर हैं.
इनमें देश के सबसे बड़े बैंक SBI की एक स्पेशल एफडी स्कीम भी शामिल है, जिसमें सिर्फ 400 दिन के लिए पैसा लगाना होता है.
इस स्कीम का नाम है एसबीआई अमृत कलश (SBI Amrit Kalash FD Scheme), जो निवेशकों को ताबड़तोड़ ब्याज दे रही है.
एक निश्चित अवधि में गारंटेड रिटर्न देने वाली इस स्कीम में एसबीआई की ओर से आम ग्राहकों को 7.10%, जबकि सीनियर सिटीजंस को 7.60% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
इस स्कीम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है.
SBI Amrit Kalash Scheme को 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया था और डेडलाइन 30 जून, 2023 तय की गई थी.
इसके बाद इस स्कीम के बंद होने की तारीख को 31 मार्च, 2024 तक बढ़ाया गया, फिर इसे 30 सितंबर किया गया और अब 31 मार्च, 2025 तक निवेश कर सकते हैं.
ध्यान रहे इस एफडी स्कीम में अधिकतम 2 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं और इसके लिए अकाउंट अपने नजदीकी SBI Branch में खुलवा सकते हैं.