स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने फिर से अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को निवेश के लिए 31 दिसंबर 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है.
SBI ने 'अमृत कलश' फिक्स्ड डिपॉजिट को दोबारा शुरू किया है. ये 400 दिनों की स्पेशल FD स्कीम है.
बैंक इसमें निवेश पर 7 फीसदी से अधिक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
SBI की वेबसाइट के अनुसार, 400 दिनों की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 7.10 फीसदी की दर से इंटरेस्ट देगा.
सीनियर सिटीजन को इसके तहत 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. निवेश के लिए ये स्कीम 30 जून तक उपलब्ध है.
अमृत कलश स्कीम में निवेश करने वाले मंथली, तिमाही और छमाही के आधार पर ब्याज ले सकते हैं.
अगर सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत अगर एक लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें सालाना 8,017 रुपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी.
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में 8,600 रुपये मिलेगा. ये स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी.
इससे पहले बैंक ने इस रिटेल टर्म डिपॉजिट स्कीम को एक निश्चित अवधि के लिए लॉन्च किया था.