SBI ने फिर किया कमाल... इस मामले में इंफोसिस से आगे निकला

22 Feb 2024

By: Business Team

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) स्टॉक में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिली है.

हालांकि, गुरुवार को SBI Share शेयर बाजार में आखिरी घंटे के कारोबार के दौरान ये मामूली गिरकर  767 रुपये पर बंद हुआ.

लेकिन दिन के कारोबार के दौरान एसबीआई ने दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) को पीछे छोड़ दिया.

मार्केट कैपिटल के मामले में शुरुआती कारोबार में ही SBI इंफोसिस से आगे निकलकर देश की पांचवीं सबसे वैल्यूएवल कंपनी बना.

स्टेट बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में (SBI Market Cap) 6.88 लाख करोड़ रुपये था.

जबकि इंफोसिस का मार्केट कैपिटल इससे कम (Infosys MCap) 6.87 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

इस आंकड़े को छूने के साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत की Top-10 कंपनियों की लिस्ट में उछलकर पांचवे स्थान पर पहुंच गई.   

इससे पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को एसबीआई के शेयर ने जोरदार तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई 777.50 रुपये के लेवल को छुआ था.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.