साल 2023 का आखिरी महीना चल रहा है और इसके जाते-जाते SBI ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है.
देश के सबसे बड़े बैंक से कर्ज महंगा कर दिया है, Bank ने एमसीएलआर में 10 बेसिस प्वाइंट तक का इजाफा किया है.
SBI की वेबसाइट मुताबिक, ताजा बदलाव के बाद कर्ज की नई दरें (Loan Rates) 15 दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं.
MCLR में की गई बढ़ोतरी के बाद एक साल की अवधि के लोन पर ब्याज दर अब 8.55 फीसदी से बढ़कर अब 8.65 फीसदी हो गई है.
एक महीने और 3 महीने के लिए MCLR 8.20% हो गई है, जबकि छह महीने के लिए दर 8.45% से बढ़कर 8.55% हो गई है.
दो साल की अवधि के लोन पर एसबीआई की एमसीएलआर दर 8.65 फीसदी से बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई है.
वहीं तीन साल की अवधि के लोन लेने वाले ग्राहकों को लिए ये अब 8.75 फीसदी से बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दी गई है.
गौरतलब है कि MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिस पर कोई बैंक किसी ग्राहक को लोन दे सकता है.
इसमें इजाफे का असर सीधे Loan लेने वाले ग्राहकों पर पड़ता है और ये इसी के अनुसार बढ़ जाती है.