3 MAR 2025
Himanshu Dwivedi
शेयर बाजार में इन दिनों गिरावट हो रही है. इस बीच SBI के एक म्यूचुअल फंड ने 10 साल मार्केट में पूरे कर लिये हैं.
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में निवेश करने वाली ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम SBI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने 10 साल के दौरान काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं.
इसने 26 फरवरी, 2015 को अपनी शुरुआत से अब तक 14.94% रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) और 13.73% रिटर्न (रेगुलर प्लान) दिया है.
इस समय के दौरान निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज टीआरआई ने इस अवधि के दौरान 12.44% रिटर्न दिया है.
फंड हाउस के मुताबिक, 26 फरवरी, 2015 को लॉन्च होने के बाद से इस फंड ने 15.32% का पॉइंट-टू-पॉइंट CAGR रिटर्न दिया है. इसने 5 साल में 14.26%, 3 साल में 15.71% और 1 साल में 14.82% रिटर्न दिया है.
कैलकुलशन के आधार पर अगर किसी ने 10 साल पहले 10 हजार रुपये की SIP शुरू की होती तो 26 फरवरी 2025 तक यह कीमत 27.67 लाख रुपये हो जाती, जिसमें 15.98% रिटर्न शामिल है.
इसी तरह इस म्यूचुअल फंड ने 17.46% (5 साल) और 16.37% (3 साल) का रिटर्न दिया है, जबकि इसके बेंचमार्क निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज का टीआरआई रिटर्न 13.44% (5 वर्ष) और 11.14% (3 वर्ष) है.
SBI के इस फंड के तहत 500 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं. वहीं एकमुश्त कम से कम 5000 रुपये का निवेश कर सकते हैं.
एसबीआई के इस फंड ने 95.87% इक्विटी, 0.07 फीसदी डेट और 4.05% कैश में निवेश किया है.
नोट- किसी भी म्यूचुअल फंड या शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.