17 Feb, 2023
By: Business Team
SBI ने लाखों ग्राहकों को दिया तोहफा, FD पर मिलेगा जोरदार रिटर्न
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है.
SBI ने दो करोड़ रुपये से कम की FD पर 5 से 25 बेसिस प्वाइंटस् तक का इजाफा किया है.
इसके अलावा SBI ने 400 दिनों की एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है.
नई FD योजना का नाम 'अमृत कलश जमा योजना' है. इस स्कीम में 7.6% तक का ब्याज मिलेगा.
अमृत कलश जमा योजना में पर FD पर सामान्य लोगों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 'अमृत कलश जमा योजना' के तहत FD पर 7.6% की दर से ब्याज मिलेगा.
ये FD स्कीम 31 मार्च, 2023 तक वैध रहेगी और इसकी मौच्योरिटी की अवधि 400 दिनों की है.
SBI ने 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि की FD पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है.
बैंक ने 3 साल से 10 साल की FD स्कीम पर ब्याज दरों को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है.
ये भी देखें
अचानक 10% भागा IT स्टॉक, कंपनी के एक ऐलान से तूफानी तेजी
बहुत हो गई ट्रंप की धमकी, बाजार में तूफानी तेजी... झटके 7 लाख करोड़ की कमाई!
चल पड़े अडानी के शेयर... 8% तक उछला भाव, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!
पटना में 105 रु ली के पार पेट्रोल का रेट, यहां देखें State Wise List