इन सरकारी बैंकों में FD पर जबरदस्त रिटर्न... क्या आपने किया है निवेश?

04 Dec 2023

By: Business Team

आज के समय में हर कोई अपनी कमाई में से कुछ न कुछ बचाकर उसे ऐसी जगह निवेश करना चाहता है, जिससे एक बड़ा फंड इकठ्ठा हो सके.

अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करने के साथ ही लोग ऐसे विकल्पों का चयन करते हैं, जहां उनका इन्वेस्टमेंट पूरी तरह से सुरक्षित रहे और रिटर्न भी जोरदार मिले.

सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न के मामले में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम्स यानी FD Schemes खासी लोकप्रिय हो रही हैं.

तमाम बैंक अपने यहां एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं और इस मामले में सरकारी बैंक भी प्राइवेट सेक्टर के Banks से पीछे नहीं हैं.

इस लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शामिल हैं.

बैंक ऑफ बड़ौदा की बात करें तो ये सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 7.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर दे रहा है.

बात करें Bank Of India में एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट की, तो बता दें कि ये बैंक भी इस स्कीम में 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है.

देश के सबसे बड़े बैंक SBI भी एफडी पर ग्राहकों को शानदार रिटर्न दे रहा है, इसमें अधिकतम ब्याज दर 7.1 फीसदी तक ऑफर की जा रही है.

सरकारी बैंक ही नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर के बैंक भी अपने ग्राहकों को शानदार रिटर्न देने की पेशकश कर रहे हैं और इनमें से कई तो 9% तक ब्याज दे रहे हैं.