30 May 2024
By Business Team
1 जून से एसबीआई से लेकर ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर रहे हैं. अगर आपके पास भी इनके क्रेटिड कार्ड हैं, तो ये जानकारी आपके लिए खास है.
ये बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट्स और कुछ चार्जेज को लेकर बदलाव करने वाले हैं, जिसका सीधा असर क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर होगा.
सबसे पहले बात करते हैं SBI कार्ड की, जो अब स्पेशल क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी संबंधित ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा.
इसमें AURUM, SBI कार्ड ELITE, SBI कार्ड ELITE एडवांटेज जैसे कई कार्ड शामिल हैं.
वहीं Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड के यूजर्स 18 जून से अपने रिवॉर्ड सुविधा में बदलाव का अनुभव करेंगे. रेंट पेमेंट करने पर रिवॉर्ड नहीं मिलेगा.
इस चेंजेज के बाद भी अमेजन पे आईसीआईसीआई कार्ड यूजर्स फ्यूल सरचार्ज पेमेंट पर 1 फीसदी की छूट पा सकेंगे. साथ ही रिवॉर्ड भी प्राप्त कर सकेंगे.
हालांकि ईएमआई ट्रांजेक्शन और सोने की खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं दिया जाएगा.
स्विगी HDFC Bank Credit Card के तहत 21 जून से स्विगी मनी के तौर पर कैशबैक की जगह, इसे अगले महीने के कार्ड बैलेंस सेटलमेंट के तौर पर किया जाएगा.
इस नियम में बदलावा प्रॉसेस को और सरल करता है और कार्डहोल्डर्स को ज्यादा सुविधा प्रदान करता है.
23 जून 2024 से बैंक ऑफ बड़ौदा अपने वन को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए संशोधित शुल्क लागू करेगा.