RBI के रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के बाद Home Loan की ब्याज दरें 7% से 9% पर पहुंच गई हैं.
रिजर्व बैंक ने मई 2022 से फरवरी 2023 के बीच छह बार रेपो रेट बढ़ाया है और इसमें 2.50% का इजाफा हुआ है.
हाउसिंग लोन की ब्याज दरें सीधे तौर पर ईएमआई (EMI) और लोन की टोटल कॉस्ट को प्रभावित करती हैं.
Home Loan एक लॉन्ग टर्म या लंबी अवधि का लोन होता है, जिसका टैन्योर 30 साल तक बढ़ सकता है.
रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद SBI, HDFC, PNB, ICICI ज्यादातर बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं.
एक मार्च को ब्याज दरों में 25 बीपीएस की वृद्धि के बाद HDFC स्टैंडर्ड इंटरेस्ट रेट 30 लाख का लोन लेने पर 9% से 9.5% तक हो गया है.
एचडीएफसी बैंक लोन लेने वाली महिलाओं को निर्धारित ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की छूट भी दे रहा है.
SBI 8.85% की ब्याज दर पर 30 साल की अवधि के लोन ऑफर कर रहा है.
एसबीआई के होम लोन में भी महिलाओं को ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की छूट दी जा रही है.
Axis Bank ने अपने होम लोन की ब्याज दरें 10.95% से 12.7% तक निर्धारित की हुई हैं.
LIC Housing Finance की ओर से 8.45% के इंटरेस्ट रेट पर होम लोन दिया जा रहा है.
स्टैंडर्ड रेट्स Loan लेने वाले ग्राहक के क्रेडिट स्कोर, लोन री-पेमेंट समेत अन्य कई कारकों के आधार पर तय होते हैं.