27 July2024
By Business Team
68 वर्षीय विजय माल्या भारत का पैसा लेकर यूके चला गया है, जिसपर करीब 9000 करोड़ रुपये का बकाया है.
विजय माल्या की किंगफिशर बियर बनाने वाली कंपनी United Breweries में 8.1 प्रतिशत की हिस्सेदारी है.
पीटीआई के मुताबिक, Vijay Mallya पर 180 करोड़ रुपये के लोन डिफाल्ट मामले में गैर जमानती वारेंट भी जारी हुआ था.
वहीं अब सेबी की ओर से विजया माल्या के खिलाफ नया एक्शन लिया गया है. विजय माल्या पर सेबी ने नया आरोप लगाया है.
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने विजय माल्या पर गलत तरीके से लेन-देन करने की वजह से 3 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.
विजय माल्या पर आरोप है कि विदेशी संस्थाओं और बैंकों के जरिए इसने अवैध तरीके से लेन-देन करके अपने कंपनियों की कीमतों को बढ़ाया है और फिर प्रॉफिट बनाया है.
सेबी ने शुक्रवार को भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को इक्विटी मार्केट में कारोबार करने और किसी भी लिस्टेड कंपनी से जुड़ने पर तीन साल तक रोक लगा दिया है.
सेबी ने म्यूचुअल फंड यूनिट समेत सभी इक्विटी होल्डिंग्स को भी फ्रीज करने का आदेश दिया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि माल्या मैटरहॉर्न वेंचर्स नामक एक FII यूनिट के माध्यम से भारत में अपने ग्रुप की संस्थाओं के शेयरों में इनडायरेक्ट तौर से व्यापार कर रहे हैं.
इस प्रकार उन्होंने इक्विटी मार्केट में अपने निवेश की वास्तविक पहचान को छुपाया है, जिस कारण सेबी ने एक्शन लिया है.