अब होगी निवेशकों के पैसों की वसूली... SEBI उठा रही ये बड़ा कदम

16 Apr 2024

By: Business Team

निवेशकों से अवैध रूप से पैसे जुटाने वाली कंपनियों पर बाजार नियामक SEBI का शिकंजा कसता जा रहा है.

ऐसी ही कुछ कंपनियों के निवेशकों के पैसों की वसूली करने के लिए सेबी करोड़ों की संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है.

पीटीआई के मुताबिक, SEBI ऐसी 7 कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी करने जा रहा है, जिन्होंने इन्वेस्टर्स से अवैध तरीके से पैसे जुटाए हैं.

ये नीलामी 15 मई 2024 को होने जा रही है और सेबी के मुताबिक नीलामी करीब 25.64 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर की जाएगी.

SEBI जिन संपत्तियों की नीलामी करेगा उनमें मंगलम एग्रोप्रोडक्ट्स, पुरुषोत्तम इंफोटेक इंडस्ट्रीज, विशाल ग्रुप ऑफ कंपनीज, एनवीडी सोलर लिमिटेड शामिल हैं.

इसके अलावा सन प्लांट बिजनेस, सुमंगल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और जीवन साथी ड्रीम प्रोजेक्ट्स की संपत्तियां नीलाम करके पैसों की वसूली की जाएगी.

SEBI द्वारा नीलाम की जा रहीं संपत्तियां पश्चिम बंगाल और ओडिशा में जमीन, इमारतों वाली भूमि और फ्लैट के रूप में हैं.

रिपोर्ट की मानें तो सेबी का यह कदम निवेशकों का पैसा वसूलने के बाजार नियामक के प्रयास का हिस्सा है. एड्रोइट टेक्निकल सर्विसेज इस नीलामी में सेबी की मदद करेगी.

मार्केट रेग्युलेटर ने कहा है कि ये नीलामी 15 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.