बांग्‍लादेश में बवाल से रॉकेट बना ये शेयर... 20% उछला भाव! 

07 Aug 2024 

By Business Team

प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्‍तीफा देने और देश छोड़ने के बाद बांग्‍लादेश में राजनीतिक संकट गहरा गया है. 

इस बीच, भारत की कई कंपनियों के शेयरों में गिरावट हुआ है, जबकि कुछ कंपनियों को इसका फायदा भी मिला है. 

फायदा पहुंचाने वाली कंपन‍ियों में टेक्‍स्‍टाइल सेक्‍टर के फर्म हैं, क्‍योंकि अब भारतीय कपड़ा उद्योग को यूरोप-यूएस से ज्‍यादा ऑर्डर मिलने की उम्‍मीद है. 

इसी में से एक कपड़ा कंपनी सेल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (Sel Manufacturing Company Ltd) है. 

इसके शेयर में जबरदस्त खरीदारी हुई है, जिस कारण बुधवार को इसके शेयर में 20% तक का अपर सर्किट लग गया. 

कंपनी के शेयर आज 68.61 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए. पिछले पांच दिन में यह शेयर 20% से अधिक चढ़ गए हैं. 

बता दें कि कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल है. 

गौरतलब है कि बांग्लादेश दुनिया की सबसे बड़ी टेक्सटाइल इंडस्ट्री में से एक है. 

बांग्लादेश के कपड़े भारत समेत दुनियाभर में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से मदद जरूर लें.