आज 14 फीसदी गिरा ये स्‍टॉक, एक्‍सपर्ट्स बोले- 42% तक टूट जाएगा! 

21 Jan 2025

By Business Team

डिक्‍सन टेक्‍नोलॉजीज के शेयर आज 21 जनवरी को कारोबार शुरू होते ही तेजी से गिर गए. शेयर आज 14 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 15,120 रुपये के निचले स्‍तर पर आ गए. 

यह गिरावट कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आई है. दिसंबर तिमाही में उसके मुनाफे और रेवेन्‍यू दोनों में पिछली तिमाही के मुकाबले गिरावट आई है. 

डिक्सन टेक का दिसंबर शुद्ध मुनाफा 47.5 फीसदी घटकर 216 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 411.7 करोड़ रुपये रहा था. 

वहीं इसका रेवेन्यू भी इस दौरान पिछले साल के मुकाबले 9 फीसदी घटकर 10,453.7 करोड़ रुपये रहा. 

सुबह 11.15 बजे के करीब, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर एनएसई पर 13.5 फीसदी गिरकर 15,190 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

जनवरी महीने में अबतक कंपनी का शेयर करीब 14.5 फीसदी गिर चुका है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. 

एक्‍सपर्ट ने इस शेयर को लेकर 12,600 रुपये का टारगेट प्राइस तय है. यह सोमवार के बंद भाव से शेयर में करीब 28 फीसदी गिरावट का अनुमान है. 

ब्रोकरेज ने कहा कि डिक्सन टेक के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में सालाना आाधार पर 32 फीसदी की गिरावट आई है. 

वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इसे 'बेचने' की सलाह दी है और इसके भाव के टूटकर 10240 तक आने का अनुमान लगाया है. यह इस शेयर में सोमवार के बंद भाव से करीब 42 फीसदी की भारी गिरावट का अनुमान है. 

नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.