17 Feb 2025
By: Deepak Chaturvedi
शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के बीच जहां Sensex-Nifty बुरी तरह टूट रहे हैं.
तो इस बीच गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewellery) बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के निवेशकों का बुरा हाल है.
हम बात कर रहे हैं सेनको गोल्ड (Senco Gold) की, जिसके शेयर महज दो कारोबारी दिनों में ही 30 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं.
जहां बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेनको गोल्ड शेयर 19% फिसला था, तो सोमवार को भी ये 11% के आस-पास टूट गया.
जुलाई 2023 में शेयर मार्केट डेब्यू करने वाली इस कंपनी का शेयर अपने लिस्टिंग प्राइस से करीब 100 रुपये तक कम हो गया है.
सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट के बीच ज्वेलरी कंपनी का शेयर 338.05 रुपये पर खुला और मिनटों में ये 304.55 रुपये पर आ गया.
बता दें कि ये Senco Gold Share का 52 वीक का लो-लेवल है, जबकि इसका हाई लेवल 772 रुपये है.
Senco शेयर में गिरावट कंपनी द्वारा दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित किए जाने के बाद देखने को मिली है.
Q3 में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 69 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है और ये सालाना आधार पर 109.3 करोड़ रुपये से घटकर सिर्फ 33.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.
खराब तिमाही नतीजों के साथ ही ब्रोकरेज फर्म Emkay Global ने इस शेयर का टारगेट घटाया है, जिसका असर शेयर पर देखने को मिला है.
नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.