एक साथ बने 3 रिकॉर्ड... सेंसेक्स-निफ्टी ने भरी उड़ान, तो BSE ने भी रचा इतिहास

13 June 2024

By: Business Team

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ शुरुआत करते हुए एक साथ तीन रिकॉर्ड बनाए.

पहले रिकॉर्ड की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 539 पॉइंट की उछाल के साथ 77,145 के स्तर पर पहुंच गया.

ये आंकड़ा सेंसेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. इससे पिछले दिन 149.98 अंक की बढ़त के साथ 76,606.57 के स्तर पर क्लोज हुआ था.

दूसरा रिकॉर्ड Nifty ने बनाया और सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स ने भी शुरुआती कारोबार में ही 159 अंक चढ़कर 23,481 का न्यू हाई छुआ.

इससे पिछ्ले कारोबारी दिन बुधवार को एनएसई का निफ्टी 58.20 अंक की बढ़त के साथ 23,323 के लेवल पर क्लोज हुआ था.

Sensex और Nifty में आए इस उछाल का असर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के मार्केट कैप (BSE MCap) पर भी दिखा और बीएसई ने भी रिकॉर्ड बना दिया.

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन शेयर मार्केट में शुरुआती तेजी के बीच जोरदार छलांग लगाते हुए 432 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

बुधवार को दिन भर के कारोबार के बाद मार्केट क्लोज होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट कैप 429 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड किया गया था. 

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें लें.