Sensex लगाएगा जोरदार छलांग... अगले साल पहुंचेगा 74000 के पार!  

17 Nov 2023

By: Business Team

एक भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था (Indian Economy) बना हुआ है.

दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार (Share Market) को लेकर भी बड़े-बड़े ब्रोकरेज हाउस बुलिश नजर आ रहे हैं.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) ने बड़ी तेज रफ्तार के साथ 60,000 का आंकड़ा पार किया था.

शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 188 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 65,795 के लेवल पर क्लोज हुआ.

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) का कहना है कि अगले साल इसमें जोरदार उछाल देखने को मिलेगा.

2024 इंडिया इक्विटी स्ट्रैटजी आउटलुक में मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि अगले साल दिसंबर तक Sensex 74,000 का आंकड़ा छू सकता है.

यानी दिसंबर 2024 तक सेंसेक्स में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी की वृद्धि देखने को मिलेगी. ऐसा होने पर इंडेक्स 24.7 गुना के PE मल्टीपल पर कारोबार करेगा.  

इसके साथ ही मॉर्गन स्टैनली के तेजी के मामले में सेंसेक्स के 86,000 के स्तर को छूने और मंदी के मामले में 51,000 अंकों पर पहुंचने का अनुमान जताया है.

इससे पहले मॉर्गन स्टैनली ने 2024 में होने वाले आम चुनावों के शेयर बाजार पर पड़ने वाले असर को लेकर रिपोर्ट जारी की थी.