15 SEP 2024
By Business Team
अगर आपको भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ नहीं मिला है तो निराश होने की जरूरत नहीं है.
अगले हफ्ते सात कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही है, जिसमें आपकी कमाई हो सकती है.
Northern Arc Capital का आईपीओ 16 से 19 सितंबर के दौरान आ रहा है, जिसका प्राइस बैंड ₹249 से ₹263 है.
Arkade Developers का आईपीओ 16 से 19 तक खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹121 से ₹128 है.
ओसेल डिवाइस लिमिटेड का आईपीओ 16 से 19 सितंबर तक खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹155 से ₹160 है.
Pelatro IPO भी 16 से 19 सितंबर के बीच खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹190 से ₹200 है.
Paramount Speciality Forgings IPO का प्राइस बैंड ₹57 से ₹59 है, जो 17 से 19 सितंबर तक खुला रहेगा.
BikeWo GreenTech का आईपीओ 18 से 20 सितंबर तक खुला रहेगा और इसका प्राइस बैंड ₹59 से ₹62 है.
SD रिटेल का आईपीओ 20 से 24 सितंबर तक ओपेन रहेगा और इसका प्राइस बैंड ₹124 से ₹131 प्रति शेयर है.
नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.