200 करोड़ के इस महल में रहते हैं शाहरुख खान... कार कलेक्शन बेहद शानदार

02 Nov 2023

By: Business Team

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 58 साल के हो गए हैं. वे दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में शामिल हैं.  

रिपोर्ट के मुताबिक, किंग खान एक फिल्म करने के लिए करीब 100 से 150 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. 

फिल्म, इन्वेस्टमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए वे दौलत के मामले में वे आगे हैं और दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर हैं.

शाहरुख खान की अनुमानित नेटवर्थ करीब 760 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 6324 करोड़ रुपये होती है. 

अभिनेता के पास मुंबई में आलीशन घर है, जो भारत के 10 सबसे महंगे घरों में शामिल है, इसका नाम मन्नत है. 

शाहरुख खान के Mannat की कीमत करीब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है और ये किसी राजमहल से कम नहीं है. 

मन्नत कुल 27,000 वर्ग फुट से ज्यादा एरिया में फैला हुआ है, जिसमें लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, जिम, ऑडिटोरियम समेत अन्य सुविधाएं हैं. 

इस छह मंजिला इमारत को शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है और इसमें झूमर से लेकर दीवारों पर लगीं एम एफ हुसैन की पेंटिंग एंटीक हैं. 

सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि Dubai में भी महंगी प्रॉपर्टी है. उनके पास वहां के सबसे महंगे माने जाने वाले पाम जुमेराह में एक विला है. 

शाहरुख खान को न केवल फिल्मों के जरिए बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई होती है. वे पेप्सी, हुंडई सेंट्रो, नोकिया, लक्स, डिश टीवी, बिग बास्केट, रिलायंस जियो, एलजी, ICICI Bank, फेयर एंड हेंडसम समेत अन्य ब्रांड्स से जुडे़ हैं. 

IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक होने के साथ ही उन्होंने कई स्टार्टअप्स में बड़ा इन्वेस्टमेंट भी किया है. 

बात करें कार कलेक्शन की तो इसमें दो रॉल्स रॉयस, बेंटली, बुगाती, लैंड रोवर और BMW जैसी कई महंगी और लग्जरी गाड़ियां हैं.