07 Mar 2024
By: Business Team
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का प्री-वेडिंग इवेंट (Anant-Radhika Pre Wedding) खत्म हो चुका है. 1 से 3 मार्च तक चला ये इवेंट दुनिया भर में चर्चा में रहा.
इन तीन दिनों के अंबानी फैमिली के फंक्शन में गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में पूरा बॉलीवुड एक जगह पर दिखाई दिया.
सलमान खान (Salman Khan) हों, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हों या फिर आमिर खान (Amir Khan) तीनों एक साथ एक मंच पर डांस करते नजर आए.
ना केवल तीनों खान, बल्कि अक्षय कुमार से लेकर रणवीर कपूर और रनवीर सिंह से लेकर टाइगर श्राफ तक इसमें शमिल हुए. ऐश्वर्या राय, करीना कपूर, जान्हवी कपूर, दीपिका-कैटरीना ने भी लाइमलाइट लूटी.
पॉप स्टार रिहाना (Rihana) की परफॉर्मेंस ने इस इवेंट में चार चांद लगा दिए और इसके लिए रिहाना ने करीब 74 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
लेकिन, यहां चर्चा का विषय बना है कि रिहाना ने 74 करोड़ की मोटी फीस ली, तो वहीं बॉलीवुड एक्टर्स ने इस इवेंट में परफॉर्म करने के लिए आखिर कितना चार्ज किया.
Social Media पर भी इन एक्टर्स से यूजर अंबानी के इवेंट की फीस के बारे में सवाल करते दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन, एक रिपोर्ट में इस इवेंट से जुड़े करीबी सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि शाहरुख, सलमान, आमिर, अक्षय या रामचरण किसी एक्टर ने परफॉर्म करने के लिए कोई फीस नहीं ली है.
आमिर खान से जब एक यूजर ने इवेंट फीस को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि मुकेश मेरे करीबी दोस्त हैं और परिवार की तरह हैं. उनके बच्चे मेरे लिए मेरी फैमिली की तरह हैं.